अपनी आॅनस्क्रीन मां को आईफा में याद करेंगे सलमान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अपनी आॅनस्क्रीन मां को आईफा में याद करेंगे सलमानसाभार: इंटरनेट

मुंबई (आईएएनएस)। बड़े पर्दे पर 90 के दशक में मां- बेटे की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। ये जोड़ी थी सलमान खान और रीमा लागू की। जुलाई में न्यूयार्क में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अवाँर्ड ( आईफा ) में अभिनेता सलमान खान अपनी आँनस्क्रीन माँ रीमा लागू को श्रद्धांजलि देंगे। दोनों कई फिल्मों में मां-बेटे की भूमिका में नजर आ चुके हैं।

साभार: इंटरनेट

ये भी पढ़ें- देह व्यापार: ये है इन बदनाम गलियों की हक़ीकत

गौरतलब है पिछले महीने 18 मई को उनका निधन हो गया था। रीमा के साथ सलमान ने ‘साजन’, ‘मैने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘कुछ-कुछ होता है’ जैसी फिल्मों में बतौर माँ-बेटे का रोल निभाया है। सलमान ने गुरूवार को कहा, "रीमा जी ने कुछ फिल्मों में मेरी माँ की भूमिका निभाई थी। 'मैने प्यार किया' से इसकी शुरूआत हुई और वो मेरे दोस्त की तरह ही थीं । वह बहुत अच्छी इंसान थीं। मुझे लगता है मैने अपनी आँनस्क्रीन माँ को खो दिया है। आईफा के अधिकारियों ने पुष्टि की है, " हम कुछ पल रीमा लागू के लिये प्रस्तुति देने को समर्पित करेंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.