सलमान का ‘द रिंग’ के लिए प्रचार शुरु करना शुभ हैः इम्तियाज
गाँव कनेक्शन 15 Dec 2016 2:12 PM GMT

मुंबई (भाषा)। फिल्मकार इम्तियाज अली का मानना है कि शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘द रिंग' के लिए सुपरस्टार सलमान खान का प्रचार शुरु करना शुभ है।
सलमान ने हाल ही में ट्विटर पर शाहरुख खान अभिनीत इम्तियाज अली की इस फिल्म की पहली झलक अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हुए इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा की थी। इम्तियाज से इस पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘सलमान जी का बड़प्पन है कि उन्होंने ट्वीट किया। बहुत खुशी की बात है, शुभ बात है कि सलमान ने शुरुआत की है प्रचार की।'' ‘फैन' अभिनेता फिल्म में एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में नजर आएंगे, फिल्म में अनुष्का शर्मा भी हैं।
‘तमाशा' के निर्देशक ने कहा कि फिल्म की थोड़ी बहुत शूटिंग बाकी है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म को फिलहाल ‘द रिंग' नाम दिया गया है और निर्माता इसके लिए सटीक शीर्षक की खोज कर रहे हैं।
More Stories