अभी किसी फिल्म में साथ-साथ काम नहीं कर रहे हैं आमिर और शाहरुख
Sanjay Srivastava 14 March 2017 4:49 PM GMT

मुंबई (भाषा)। अभिनेता आमिर खान (52 वर्ष) का कहना है कि शाहरुख खान से उनकी मुलाकात ‘अनौपचारिक' थी और दोनों ने किसी पटकथा पर चर्चा नहीं की है।
मनोरंजन से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
हाल ही में शाहरुख ने आमिर एवं नेटफ्लिक्स के साथ एक तस्वीर ट्वीट की थी जिससे इन अटकलों को हवा मिली थी कि दोनों एक साथ किसी फिल्म मेें काम करने जा रहे हैं।
अपने जन्मदिन पर एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में आमिर ने कहा, ‘‘नहीं, मै उनसे (शाहरुख) पिछले कुछ महीनों में दो बार मिला हूं। लंबे समय के बाद एक बार अजय बिजली की पार्टी में, उनके साथ समय व्यतीत करना बहुत अच्छा लगा।''
उन्होंने बताया, ‘‘हाल ही में उनसे फिर मुलाकात हुई। दोस्त के रूप में हम लोगों की अनौपचारिक मुलाकात थी। हमने काम को लेकर बातचीत नहीं की।''
अभिनेता आमिर खान का आज जन्मदिन है, इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की तैयारी में लगे हुए हैंं।
ऐसे खबरें थी कि अभिनेता से अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म के लिए संपर्क किया गया है।
हालांकि आमिर ने बताया कि वह अभी केवल ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में काम कर रहे हैं और कोई और फिल्म साइन नहीं किया है. हालांकि अभिनेता इस फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
More Stories