मैं असफलता से नहीं घबराता : सुशांत सिंह राजपूत
गाँव कनेक्शन 12 Jun 2017 10:29 AM GMT

नई दिल्ली (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि वह अपनी फिल्म के असफल होने को लेकर नहीं घबराते। सुशांत ने कहा, ''नहीं, मुझे फिल्म के असफल होने को लेकर घबराहट नहीं होती। मैने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग छोड़ने के बाद अभिनय की शुरुआत की थी। उन दिनों मैं थियेटर करता था। मैं एक कमरे में छह लड़कों के साथ रहता था।''
उन्होंने कहा, ''मुझे अपने हर नाटक के लिए 250 रुपये मिलते थे। मैं बैकग्राउंड डांसर था और मैं उसमें भी बेहद खुश था।'' सुशांत ने कहा, ''अपने थियेटर या टीवी के दिनों में मैं सोचता था कि मुझे इस समय कड़ी मेहनत करनी होगी और मुझे एक दिन जरूर सफलता मिलेगी। मैं तब भी सफल था। जहां तक अभिनय का सवाल है, चाहे वह थियेटर हो, टीवी या फिल्म मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।'' दिनेश विजन निर्देशित सुशांत की फिल्म 'राब्ता' हाल ही में रिलीज हुई है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories