‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ की पहली झलक मामी में दिखेगी
गाँव कनेक्शन 19 Oct 2016 1:36 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। जियो मामी फिल्म महोत्सव में 22 अक्टूबर को एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2 : कन्क्लूजन' की पहली झलक दिखाई जाएगी। इस फिल्म महोत्सव में फिल्म के कलाकार राणा डग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी फिल्म निर्माण के दौरान के अनुभवों को भी साझा करेंगे। बाहुबली की टीम वर्चुअल रूप में भी गेम और कॉमिक की तर्ज पर दर्शकों को बाहुबली की ऐतहासिक दुनिया से जोड़ेगी।
राजामौली ने अपने बयान में कहा, ''मैं 'बाहुबली 2' की पहली झलक को दर्शकों को साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूं। मामी फिल्म महोत्सव में फिल्म के सभी कलाकारों के साथ ऐसा करना मजेदार होगा।'' जियो मामी 18वां मुंबई फिल्म महोत्सव गुरुवार से शुरू होगा।
Next Story
More Stories