दिल्ली में सूफी संगीत कार्यक्रम में रहमान होंगे शामिल
गाँव कनेक्शन 10 Sep 2017 3:00 PM GMT

नई दिल्ली (आईएएनएस)। शांति को बढ़ावा देने के लिए यहां 18 नवंबर को एक सूफी संगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें संगीत के बादशाह एआर रहमान भी शिरकत करेंगे। 'सूफी रूट' कार्यक्रम का आयोजन प्राइडे फिल्मवर्क्स, इनविजन एंटरटेनमेंट, और इन्वलोएड मैट्रिक्स द्वारा किया जा रहा है।
इसका आयोजन कुतुब मीनार पर होगा। जहां नूरां सिस्टर्स, मुख्तियार अली, हंस राज हंस, ध्रुव सांगरी आदि कलाकार प्रस्तुति देंगे। शो का फिनाले रहमान के नेतृत्व में होगा। रहमान ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को बताया, "मेरे लिए सूफीवाद का मतलब अपने अंदर की बुराइयों को खत्म करना है। मैं इस संगीत कार्यक्रम के लिए आयोजकों का शुक्रगुजार हूं। यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं बहुत पसंद करता हूं। आध्यात्मिकता और प्यार समय की जरूरत है, जो सूफीवाद देता है और इसे मानवता में साझा करना चाहिए।"
ये भी पढ़ें : आत्महत्या रोकने के लिए रितिक और करण ने चलाया अभियान
उन्होंने कहा, "मैं अभी भी बहुत कुछ सीख रहा हूं। शरीयत, तरीकत, हकीकत और मारिफत चार चरण है। मैं इनसे बहुत प्रभावित हूं।" सूफी रूट के अगले संस्करण का आयोजन तुर्की में कर इसे एक वैश्विक मंच बनाने की योजना है। ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात में भी इसका आयोजन होगा।
ये भी पढ़ें : एक आम लड़की के संघर्ष की कहानी दिखाता ये वीडियो देता है कई संदेश
More Stories