शाहरुख खान एक समर्पित पिता : सनी लियोन
गाँव कनेक्शन 30 Jan 2017 1:31 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेत्री सनी लियोन ने कहा कि सुपरस्टार शाहरुख खान एक बेहतरीन और एक समर्पित पिता हैं। सनी शाहरुख की हालिया फिल्म 'रईस' में एक खास गीत 'लैला मैं लैला' में है। शूटिंग के दौरान सनी ने शाहरुख खान को अपने बच्चों के साथ कुछ समय बिताते हुए देखा। इस दौरान अबराम भी वहां रहे।
सनी ने कहा, ‘मैं अबराम से सेट पर मिली। वह बहुत प्यारा है। मैं उससे करीब सात महीने पहले मिली थी।’ सनी ने अबराम के साथ कुछ समय बिताया। सनी ने कहा, ‘वह अपने पापा के साथ बहुत व्यस्त था। वह बहुत प्यारा है। मैं उसको परेशान नहीं करना चाहती थी।’ शाहरुख खान तीन बच्चों-बेटे आर्यन और अबराम और बेटी सुहाना के पिता हैं।
सनी ने कहा, ‘शाहरुख खान एक अत्यंत समर्पित पिता हैं। यहां तक कि जब उनका बड़ा बेटा आया तो उन्होंने जिस तरह से ध्यान दिया वह बेहतरीन था।’
More Stories