टैगोर-अन्नपूर्णा पर फिल्म के लिये निर्माता ने मांगी विश्व-भारती की मदद
गाँव कनेक्शन 10 May 2017 6:53 PM GMT

कोलकाता (भाषा)। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस ने रवींद्रनाथ टैगोर और अन्नपूर्णा तुरखुद के भावनात्मक रिश्ते पर मराठी-बंगाली बायोपिक बनाने के लिये विश्व-भारती से मदद मांगी है।
अन्नपूर्णा रवींद्रनाथ के एक पारिवारिक मित्र की लड़की थीं जो महाराष्ट्र में रहती थी। उनके ब्रिटेन के दौरे से पहले उन्हें पाश्चात्य तौर-तरीकों से रुबरु कराने का जिम्मा अन्नपूर्णा को दिया गया था। अन्नपूर्णा के अनुरोध पर उन्होंने ही उन्हें ‘नलिनी’ नाम दिया और अपनी कविताओं में उन्हें अमर कर दिया।
कुलपति स्वप्न कुमार दत्त ने पुष्टि की है कि उन्हें प्रोडक्शन हाउस से इस बारे में एक पत्र मिला है। दत्ता ने बताया, ‘‘जब भी हमें ऐसा कोई प्रस्ताव मिलता है तो एक विशेष समिति इसका व्यापक निरीक्षण करती है। हमनें कहानी का विवरण और प्रस्तावित फिल्म की पटकथा मांगी है।'' दत्ता ने कहा, ‘‘समिति पटकथा को देखेगी और हम यह देखेंगे कि यह तथ्यों पर टिकी है या नहीं।''
Next Story
More Stories