इन चीजों से सबसे ज़्यादा डरते हैं अजय देवगन
गाँव कनेक्शन 26 Oct 2016 9:37 AM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। अपनी निर्देशन में बनी फिल्म 'शिवाय' के रिलीज का इंतजार कर रहे अभिनेता और निर्माता अजय देवगन का कहना है कि वह अपनों को खोने से डरते हैं। अजय ने कहा, ''सभी की तरह मुझे भी डर लगता है। सबसे बड़ा डर अपनों को खोने का है और दूसरा डर बहुत ही बेवकूफी भरा है जो 'शिवाय' के बाद भी ऊंचाई से है।''
अजय इस फिल्म के निर्देशक, सह-निर्माता के साथ-साथ अभिनेता भी हैं। यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इसी दिन करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' भी रिलीज होगी। 'शिवाय' में अजय के अलावा सायेशा सैगल, इरिका कार, वीर दास और गिरीश कर्नाड मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा, ''फिल्म बनाने के पीछे पहला विचार भावनाओं का है। जब मैंने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया, तो एक पिता के रूप में मैंने माता-पिता और बच्चे के बीच के रिश्ते की कहानी कहने का विचार किया। यह एक भावनात्मक फिल्म है जो पिता और बेटी के बीच की प्रेम कहानी बताती है।'' अभिनेता को उम्मीद है, ''फिल्म में पिता और बेटी के बीच के रिश्ते को देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे।''
More Stories