घोड़े की तरह काम पर ध्यान केंद्रित करते हैं टाइगर : जैकी श्रॉफ
गाँव कनेक्शन 6 Aug 2017 10:31 AM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ का कहना है कि उनका बेटा टाइगर अपने काम पर एक घोड़े की तरह ध्यान केंद्रित करता है। शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान जैकी से पूछा गया कि क्या उनके बेटे ने उनके किसी गुण को अपनाया है।
इस पर जैकी ने कहा, ''टाइगर की एक अलग मानसिकता है। वह अपने काम पर बहुत ध्यान केंद्रित करता है। जब वह बच्चा था, तो वह बास्केटबाल खेलता था और उसमें इसके प्रति इतनी लगन थी कि उसके प्रतिद्वंद्वी भी उसकी सराहना करते थे।''
ये भी पढ़ें : सावन की सुंदरता को बताती है ‘कजरी ’जानिए इस लोकगीत से जुड़ी बातें
उन्होंने कहा, ''वह जो भी काम करता है, उस पर पूरा ध्यान देता है। वह एक घोड़े की तरह है, जो कहीं और नहीं देखता, केवल आगे देखता है। मुझे लगता है कि लोगों को अपना जीवन इसी तरह जीना चाहिए।'' टाइगर करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और अहमद खान की 'बागी-2' में नजर आएंगे। टाइगर को हॉलीवुड फिल्म 'रैंबो' के हिंदी रीमेक के लिए भी चुना गया है।
ये भी पढ़ें : शाहरुख की ‘जब हैरी मेट सेजल’ को न दर्शक मिले, न ताली, जानिए पहले दिन की कमाई
More Stories