हर नया अभिनेता आमिर ही तरह ही बनना चाहता है : टाइगर श्राफ
गाँव कनेक्शन 1 Feb 2017 2:46 PM GMT

मुंबई (भाषा)। अभिनेता टाइगर श्राफ का कहना है कि तीनों खान शाहरुख, सलमान और आमिर एक दूसरे से काफी अलग हैं और तीनों ही अपने काम से नए अभिनेताओं को प्रेरित करते हैं।
टाइगर ने कहा कि आमिर के साथ मंच साझा करना हर कलाकार का सपना होता है।
टाइगर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ तीनों खान एक दूसरे से काफी अलग हैं। उनका (तीनों खान) अपना अनूठा आकर्षण है। आमिर की बात करें तो वह हर फिल्म में अपने स्तर को उंचा उठाते हैं। मेरे जैसा एक कलाकार या मेरे जैसे नया अभिनेता, हमेशा यही सपना देखते हैं ‘‘कब हमें वह मुकाम हासिल होगा।''
उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा बहुत कुछ है जो उनसे सीखा जा सकता है। वह आमिर अभिनय के ‘इनसाइक्लोपीडिया' हैं। मैं उनके साथ एक ही फिल्म जगत का हिस्सा बन गौरान्वित हूं। '' टाइगर (26) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘मुन्ना माइकल' की तैयारियों में मसरुफ हैं। इसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिदिद्की भी नजर आएंगे।
More Stories