वरुण, प्रभास ने कटप्पा-बाहुबली वाला बहुचचर्ति दृश्य दोहराया
गाँव कनेक्शन 20 Jun 2017 2:38 PM GMT

मुंबई (भाषा)। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इस रहस्य से भले पर्दा उठ गया हो लेकिन लगता है कि वरुण धवन अभी भी उस दृश्य के मोह से नहीं छूटे हैं। उन्होंने बाहुबली के अभिनेता प्रभास के साथ यह दृश्य दोहराया।
'बाहुबली: दी कनक्लूजन' प्रदशर्ति होने के बाद अमेरिका में छुट्टियां मना रहे प्रभास हाल में देश लौट आए और उन्होंने वरुण के साथ मुलाकात की। 30 वर्षीय वरुण ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह कटप्पा बने हैं जबकि प्रभास बाहुबली। 28 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली 2' बाक्स आफिस पर 1,500 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।
Next Story
More Stories