बर्थडे पर अनुष्का को क्या गिफ्ट देंगे विराट?
Anusha Mishra 1 May 2017 1:37 PM GMT

लखनऊ। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस समय सबसे चर्चित प्रेमी जोड़ों में से एक हैं। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट भी कर रहे हैं और उनके फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतज़ार है कि विराट और अनुष्का अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर कब मानेंगे।
आज अनुष्का शर्मा का जन्मदिन है। वह आज 29 साल की हो गई हैं। इस दिन विराट कोहली कोई न कोई स्पेशल गिफ्ट तो अनुष्का शर्मा को देंगे ही। कहीं वो गिफ्ट शादी का प्रपोजल तो नहीं होगा? हालांकि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि विराट ने अनुष्का को क्या उपहार दिया है लेकिन पिछले कुछ दिनों में विराट और अनुष्का जिस तरह से खुलकर लोगों के सामने आए हैं उससे ये उम्मीद तो की जा सकती है कि अगर आज नहीं तो जल्द ही दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला कर ही लेंगे।
डीपी में लगाई अपने साथ अनुष्का की तस्वीर
विराट ने आज यानी अनुष्का के जन्मदिन पर एक बार फिर इंस्टग्राम पर वही डीपी लगाई है जो कुछ समय पहले लगाई थी। ये फोटो वायरल भी हुई थी।
अनुष्का के मना करने पर विराट ने नहीं बनावाई दाढ़ी
हाल ही में विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह बढ़ी हुई दाढ़ी में नज़र आ रहे थे। इस तस्वीर में उन्होंने हार्दिक पटेल और रोहित शर्मा को टैग करते हुआ लिखा था - माफ करना दोस्तों लेकिन मैं फिलहाल दाढ़ी नहीं बनवा सकता। इस पर अनुष्का ने विराट को हिदायत देते हुए कमेंट किया - आप नहीं बनवा सकते, साथ ही मना करने के साइन वाला एक इमोजी भी अटैच किया। इस कमेंट का जवाब देते हुए विराट ने लिखा -ठीक है। इस बात से यह साफ होता है कि अब विराट पूरी तरह से अनुष्का की बात मानने लगे हैं और अपना लुक भी उन्हीं के मुताबिक तय कर रहे हैं।
महिला दिवस पर भी की थी अनुष्का की तारीफ
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on
विराट कोहली ने महिला दिवस पर अनुष्का की तारीफ करते हुए लिखा था - मेरी ओर से सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं। लेकिन सबसे ज्यादा मेरी ज़िंदगी की दो सबसे ख़ास महिलाओं को। मेरी मां जो परिवार की देखभाल करती हैं और कठिन समय में भी जिंदगी से जूझती रहती हैं और अनुष्का जो लगातार बुराइयों से लड़ रही है और समाज को बदलने की दिशा में काम कर रही है।
वैलेंटाइन डे पर किया था विश
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on
विराट ने वैलेंटाइन डे पर भी अनुष्का के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था - मेरा हर दिन वैलेंटाइन बन सकता है अगर तुम चाहो तो..तुम मेरे हर दिन को ऐसा ही बना सकती हो।
इन सारी बातों से तो यही उम्मीद की जा रही है कि विराट और अनुष्का जल्द ही आधिकारिक तौर पर भी साथ होने वाले हैं और अनुष्का के जन्मदिन से बेहतर इसके लिए और कौन साथ दिन हो सकता है।
More Stories