जब मैं बच्चा था तब मैं जवान होना चाहता था और अब बचपन तलाश रहा हूं: शाहरुख
गाँव कनेक्शन 6 Dec 2016 3:42 PM GMT

मुंबई (भाषा)। अभिनेता शाहरुख खान ने बेशुमार सफलता और लोकप्रियता हासिल की है लेकिन अब वह अपने बचपन के दिनों को याद करते हैं। कल रात यहां पर ‘निकलोडियन किड्स' कार्यक्रम में शाहरुख ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘जब मैं बच्चा था तब मैं जवान होना चाहता था और अब मुझे बचपन की याद आती है।''
51 वर्षीय अभिनेता ने खुलासा किया कि जब उनके पास समय होता है तब वह रात में कार्टून देखते हैं। पुरस्कार कार्यक्रम से इतर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, जब हम बडे हो रहे थे तब ढेर सारे कार्टून चैनल नहीं थे। ऐसे में हम ढेर सारे कार्यक्रम नहीं देख पाए। अब रात में मैं प्री रिकार्डिड डीवीडी देखता हूं।'' शाहरुख खान इस कार्यक्रम में अपने तीन वर्षीय बेटे अबराम को लाना चाहते थे लेकिन वह जल्दी सो गया था।
Next Story
More Stories