मड़ियांव में दिन दहाड़े लाखों की चोरी
गाँव कनेक्शन 22 July 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। मड़ियांव थाना क्षेत्र के हरीओम नगर कॉलोनी में बुधवार को दिन दहाड़े मकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने हजारों की नकदी समेत लाखों की ज्वैलरी चुरा लिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
कार्यवाहक एसओ मड़ियांव भानू प्रताप सिंह ने बताया कि हरिओम नगर निवासी राजीव कुमार पाण्डेय प्राइवेट जॉब करते हैं। बुधवार दोपहर राजीव की पत्नी घर पर अकेली थी। दोपहर को करीब 12:30 पर वह घर में ताला लगाकर बच्चे को लेने स्कूल चली गई।
वापस आकर देखा, तो गेट का ताला टूटा हुआ था। पीड़िता के मुताबिक घर के अंदर घुसे चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए के कीमत की ज्वैलरी, बीस हजार नकदी समेत मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।
Next Story
More Stories