रिज़र्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के बारे में 6 रोचक बातें
Jamshed Qamar 30 Dec 2016 2:16 AM GMT

विरल आचार्य को आरबीआई का नया डिप्टी गवर्नर बनाया गया है। वो उर्जित पटेल की जगह ले रहे हैं जो कि अब रिज़र्व बैंक के गवर्नर बन चुके हैं। डिप्टी गवर्नर के पद के लिए सौ से भी ज़्यादा लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें से विरल को चुना गया। हालांकि आरबीआई में चार डिप्टी गर्वनर होते हैं जिनमें से दो को तो प्रोमोशन के ज़रिए बनाया जाता है, बाकी दो में से एक कमर्शियल बैंकर होता है जबकि एक पोस्ट अर्थशास्त्री के हिस्से में होती है। अर्थशास्त्री विरल आचार्य को अगले तीन साल के लिए आरबीआई का डिप्टी गर्वनर बनाया गया है। आइये जानें विरल आचार्य के बारे में कुछ खास बातें
विरल आचार्य के बारे में 6 खास बातें
- विरल आचार्य ने आईआईटी मुंबई से 1995 में ग्रेजुएशन की।
- उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में पीएचडी की।
- 42 साल के विरल आचार्य न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न बिज़नेस स्कूल में प्रोफेसर रह चुके हैं।
- वो लंदन बिज़नेस स्कूल में भी अर्थशास्त्र पढ़ाते थे।
- सेबी और बीएसई में भी विरल आचार्य ने सदस्य के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं।
- 'यादों के सिलसिले' नाम से एक म्यूज़िक एलबम भी निकाल चुके हैं। जिसमें ट्यून्स और कंपोज़िशन विरल आचार्य की ही थी।
उस म्यूज़िक एल्बम का छोटा सा हिस्सा यहां सुना जा सकता है
Next Story
More Stories