“उधर के सैनिक चाय के लिए बुला सकते हैं, जाइएगा नहीं” 

Jamshed QamarJamshed Qamar   21 Jun 2017 12:32 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
“उधर के सैनिक चाय के लिए बुला सकते हैं, जाइएगा नहीं” लघु कथा फर्क 

विष्णु प्रभाकर हिंदी साहित्य के उन चंद लेखकों में से एक थे जिन्होंने कहानी, बाल कथा, उपन्यास, आत्मकथा, जीवनी, नाटक संस्मरण, कविता और यात्रा वृतांन्त जैसी तकरीबन सभी विधाओं में रचनाएं की। 21 जून 1912 को उत्तरप्रदेश के मुज़फ्फरनगर ज़िले के गांव मीरापुर में जन्में विष्णु जी की सबसे मशहूर रचनाओं में 'आवारा मसीहा' और 'पंखहीन' का शुमार होता है। उनका लिखा हुआ पहला नाटक 'हत्या के बाद' भी मशहूर हुआ था। अपनी तमाम रचनाओं के लिए उन्हें कई पुरुस्कार मिले जिन में पद्मभूषण, अर्धनारीश्वर उपन्यास के लिये भारतीय ज्ञानपीठ का मूर्तिदेवी सम्मान, साहित्य अकादमी पुरस्कार और सोवियत लैंड नेहरु पुरस्कार भी शामिल है। आठ दशकों तक लगातार कलम चलाने वाले विष्णु प्रभाकर साल 2005 में काफी सुर्खियों में आए थे जब साल 2005 में राष्ट्रपति भवन में कथित दुर्व्यवाहर के विरोध के तौर पर उन्होंने पद्म भूषण की उपाधि लौटाने का ऐलान किया था। उनके जन्मतिथि के मौके पर, पेश है उनकी लिखी एक लघु कथा - फ़र्क


उस दिन उसके मन में इच्छा हुई कि भारत और पाक के बीच की सीमारेखा को देखा जाए, जो कभी एक देश था, वह अब दो होकर कैसा लगता है? दो थे तो दोनों एक-दूसरे के प्रति शंकालु थे। दोनों ओर पहरा था। बीच में कुछ भूमि होती है जिस पर किसी का अधिकार नहीं होता। दोनों उस पर खड़े हो सकते हैं। वह वहीं खड़ा था, लेकिन अकेला नहीं था-पत्नी थी और थे अठारह सशस्त्र सैनिक और उनका कमाण्डर भी। दूसरे देश के सैनिकों के सामने वे उसे अकेला कैसे छोड़ सकते थे! इतना ही नहीं, कमाण्डर ने उसके कान में कहा, "उधर के सैनिक आपको चाय के लिए बुला सकते हैं, जाइएगा नहीं। पता नहीं क्या हो जाए? आपकी पत्नी साथ में है और फिर कल हमने उनके छह तस्कर मार डाले थे।"

उसने उत्तर दिया,"जी नहीं, मैं उधर कैसे जा सकता हूँ?" और मन ही मन कहा-मुझे आप इतना मूर्ख कैसे समझते हैं? मैं इंसान, अपने-पराए में भेद करना मैं जानता हूँ। इतना विवेक मुझ में है।वह यह सब सोच रहा था कि सचमुच उधर के सैनिक वहाँ आ पहुँचे। रौबीले पठान थे। बड़े तपाक से हाथ मिलाया।

उस दिन ईद थी। उसने उन्हें 'मुबारकबाद' कहा। बड़ी गरमजोशी के साथ एक बार फिर हाथ मिलाकर वे बोल-- "इधर तशरीफ लाइए। हम लोगों के साथ एक प्याला चाय पीजिए।" इसका उत्तर उसके पास तैयार था। अत्यन्त विनम्रता से मुस्कराकर उसने कहा-- "बहुत-बहुत शुक्रिया। बड़ी खुशी होती आपके साथ बैठकर, लेकिन मुझे आज ही वापस लौटना है और वक्त बहुत कम है। आज तो माफ़ी चाहता हूँ।"

इसी प्रकार शिष्टाचार की कुछ बातें हुई कि पाकिस्तान की ओर से कुलांचें भरता हुआ बकरियों का एक दल, उनके पास से गुज़रा और भारत की सीमा में दाखिल हो गया। एक-साथ सबने उनकी ओर देखा। एक क्षण बाद उसने पूछा-- "ये आपकी हैं?" उनमें से एक सैनिक ने गहरी मुस्कराहट के साथ उत्तर दिया-- "जी हाँ, जनाब! हमारी हैं। जानवर हैं, फर्क करना नहीं जानते।"


विष्णु प्रभाकर

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.