वो दौर जब आमिर खुद चिपकाते थे, अपनी फिल्मों के पोस्टर
Jamshed Qamar 14 March 2017 5:20 PM GMT

हिंदी फिल्मों में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाए जाने वाले आमिर खान का आज जन्मदिन है। वो आज 51 साल के हो गए हैं। ये और बात है कि उम्र उनके चेहरे से बिल्कुल नहीं झलकती और अपनी फिटनेस के चलते इंडस्ट्री के यंग चेहरों को वो ज़बरदस्त मात दे रहे हैं। आमिर खान की ज़िंदगी में कामयाबी थोड़ी देर से आई। आज किसी भी फिल्म में आमिर का होना, फिल्म के हिट होने की गारंटी मानी जाती है लेकिन एक दौर वो भी था जब आमिर अव्वल नंबर और तुम मेरे हो सरीखे फिल्में कर रहे थे जो लगातार बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही थी। आमिर ने धीरे-धीरे फिल्मों के बेहतर चुनाव पर ध्यान दिया और अपने काम में रमना सीखा। आमिर के करीबी बताते हैं कि जब आमिर काम करते हैं तो वो वक्त नहीं देखते, तब तक काम करते रहते हैं जब तक वो पूरी तरह से परफेक्ट न हो जाए।
आमिर की ज़िंदगी में संघर्ष एक बहुत बड़ा हिस्सा रहा है। वो दौर जब वो स्टार नहीं थे, जब उन्हें कोई नहीं पहचानता था, इक्का दुक्का छोटी-छोटी फिल्में मिल जाती थी जिनका प्रोमोशन भी नहीं किया जाता था। ऐसे वक्त में आमिर खुद अपनी फिल्मों का प्रोमोशन करते थे। नीचे हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखा रहे हैं जिसमें आमिर खुद अपनी फिल्म का पोस्टर ऑटो रिक्शा के पीछे लगा रहे हैं। इस वीडियो में आमिर मुंबई की सड़कों पर अपने पुराने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं।
Courtesy - Lehren
More Stories