लड़कियों, महिला दिवस बाद में मनाना, सुनो कैफ़ी आज़मी तुमसे क्या कह गए हैं
Jamshed Qamar 8 March 2017 3:04 AM GMT

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम आपको दिखा रहे हैं वो शॉर्ट फिल्म जिसमें पूछे गए सवाल हमारे देश में लंबे वक्त से चल रहे स्त्री विमर्श का अहम हिस्सा है। ये एक कड़वी हकीकत है कि हमारे समाज का औरतों के प्रति नज़िरया कभी बराबरी वाला नहीं रहा। कभी परंपरा कभी मज़हब और कभी परिवार की इज़्ज़त के नाम पर हमेशा उन्हें कमतरी का एहसास कराया गया। ये 3 मिनट 54 सेकेंड की फिल्म दरअसल मशहूर शायर कैफी आज़मी की एक नज़्म ‘औरत’ पर आधारित है जिसमें उन्होंने शायरी के ज़रिये औरत को हर उस संघर्ष में मर्द के साथ चलने को कहा था जो समाज के लिए हो। इस फिल्म को बनाया है Content Project नाम की कंपनी ने।
Next Story
More Stories