मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यानgaonconnection

मेकअप करना हर महिला की पसंद है। लेकिन मेकअप करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है वरना आप मज़ाक की पात्र भी बन सकती हैं। इसलिए यहां कुछ बातें बताई जा रही हैं जिनका ध्यान रखकर आप अच्छे तरीके से तैयार हो सकती हैं-

पाउडर का इस्तेमाल

पाउडर लगाने से मेकअप निखर कर आता है लेकिन पाउडर लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ये पूरे चेहरे पर बराबर लगा हो। वरना ये देखने में बुरा लगेगा। 

कंसीलर का इस्तेमाल

कंसीलर का इस्तेमाल ध्यान से करना चाहिए। उंगलियों से टैप करके इसे आंखों के नीचे और नाक के आस-पास लगाना चाहिए। उसके बाद कंसीलर ब्रश की मदद से इसे फाइनल टच देना चाहिए।

आंखों का मेकअप

आंखों की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए आई मेकअप को ट्रेंड के अनुसार करना ही बेहतर होता है। वैसे तो आंखों पर करीने से लगा काजल और आईलाइनर ही काफी हद तक सुंदर बना देता है लेकिन खास मौके पर इनके मेकअप पर ध्यान देना जरूरी होता है।

आईब्रो पेंसिल का सही इस्तेमाल 

आईब्रो को फिल करते समय एक ही शेड का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है। कई रंगों के इस्तेमाल से आईब्रो अजीब दिख सकती है।

लिप लाइनर को ऐसे लगाएं 

लिप लाइनर का रंग लिपस्टिक के रंग से मेल खाता हुआ होना चाहिए। इसका इस्तेमाल सिर्फ बाहरी हिस्से को उभारने के लिए करें, होंठों को भरने के लिए नहीं। 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.