मेरी मां, बहन और बेटी के बारे में बोलकर मायावती ने महिलाओं का अपमान किया: दयाशंकर सिंह
गाँव कनेक्शन 21 July 2016 5:30 AM GMT

बलिया (भाषा)। BSP सुप्रीमो मायावती के बारे में अपशब्द बोलकर पार्टी से निकाले गए बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने मायावती पर पलटवार किया है। दयाशंकर सिंह ने कहा, ''वो BSP मुखिया के बारे में दिए गए बयान को लेकर माफी मांग चुके हैं। लेकिन मायावती ने बुधवार को राज्यसभा में जिस तरह उनकी मां, बहन और बेटी को लेकर बयान दिया है, इस तरह से उन्होंने भी महिलाओं का अपमान किया है।'' ये पूछे जाने पर कि क्या वो राज्यसभा में दिए गए बयान को लेकर बसपा मुखिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे, दयाशंकर सिंह ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
मायावती पर टिप्पणी के बाद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटाये गये दयाशंकर सिंह ने कहा, ''भाजपा से निकाले जाने का फैसला उन्हें मान्य है। अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वो राजनेता हैं और सियासत के ज़रिये जनसेवा करते रहेंगे।'' सिंह ने कहा कि उन्होंने बसपा मुखिया को सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है। वो बहुत बड़ी नेता हैं और चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। इस बीच, कल रात लखनऊ में अपने खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज होने के बाद दयाशंकर सिंह भूमिगत हो गये हैं। उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है। पुलिस उपाधीक्षक के सी सिंह ने बताया, ''पुलिस ने कल रात सिंह की गिरफ्तारी के लिये उनके आवास पर दबिश डाली थी लेकिन वो घर पर नहीं मिले। बसपा के आंदोलन को देखते हुए दयाशंकर सिंह के बलिया निवास पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।''
More Stories