महाराष्ट्र के धन्नासेठों को अपने यहां खेती करने बुला रहा राजस्थान
गाँव कनेक्शन 25 July 2016 5:30 AM GMT

मुंबई (भाषा)। राजस्थान सरकार तेजी के साथ उभरते कृषि और सहायक क्षेत्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए अपने यहां महाराष्ट्र से प्रौद्योगिकी और निवेश चाहती है।
राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने यहां कहा, "हम कृषि और सहायक क्षेत्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रौद्योगिकी और निवेश की अपेक्षा करते हैं। हम महाराष्ट्र के उद्योगपतियों और किसानों को राजस्थान के कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में साझेदारी करने के लिए आमंत्रित करते हैं।" वह संवाददाताओं से ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016' (जीआरएएम) पर एक रोड-शो के मौके पर बातचीत कर रहे थे।
जीआरएएम एक कृषि प्रौद्योगिकी और व्यवसाय आयोजन है जिसे उद्योग मंडल फिक्की के सहयोग से 9 से 11 नवंबर के बीच जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन कृषि क्षेत्र की मूल्य श्रृंखला को बढ़ाने तथा कृषि एवं सहायक क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करने का प्रयास है।
More Stories