महाराष्ट्र सरकार का सड़क निर्माण में प्लास्टिक कचरे के इस्तेमाल का फैसला

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
महाराष्ट्र सरकार का सड़क निर्माण में प्लास्टिक कचरे के इस्तेमाल का फैसलाgaonconnection

मुंबई (भाषा)। महाराष्ट्र सरकार ने अलकतरा से बनने वाली सड़कों के लंबे समय तक चलने और मृदा प्रदूषण को कम करने के प्रयासों के तहत तारकोल के साथ प्लास्टिक कचरे के इस्तेमाल का निर्णय किया है।

लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘केंद्र ने अपनी अनुशंसा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सड़क निर्माण में तारकोल के साथ प्लास्टिक कचरे के इस्तेमाल का सुझाव दिया है। इससे प्लास्टिक के कारण पैदा होने वाले मृदा प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी। इसलिए राज्य सरकार ने सड़क निर्माण में तारकोल के साथ प्लास्टिक कचरे के इस्तेमाल का भी निर्णय किया है।'' उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क अनुसंधान संगठन (सीएसआईआर) ने सरकार को आश्वस्त किया है कि तारकोल के साथ प्लास्टिक कचरों के इस्तेमाल से बनने वाली सड़क बेहतर होगी और यह सस्ता पड़ेगा।

अधिकारी ने बताया कि शुरआत में पांच लाख से अधिक आबादी वाले नगर निगमों और दो लाख से अधिक आबादी वाली नगर परिषदों को 50 किलोमीटर के दायरे में होने वाले सड़क निर्माण में तारकोल के साथ प्लास्टिक कचरे के इस्तेमाल के लिए कहा जायेगा।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.