महीने भर भी न चल सकी 55 लाख की सड़क

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
महीने भर भी न चल सकी 55 लाख की सड़कगाँव कनेक्शन

बाराबंकी। जब दादरा गाँव में सड़क बनने का काम शुरू हुआ तब लोगों की आंखों में खुशी थी, पर जैसे ही कुछ दिन बीते सड़क अपनी पुरानी बदहाल स्थिति में  वापस आ गई। हालत यह है कि सड़क बने अभी महीने भर हुए हैं और सड़क उखडऩा शुरू हो चुकी है, जिसपर अभी तक दर्जनों लोग चोटिल हो चुके हैं।

प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग की तरफ से  यह सड़क टेरा से दादरा गाँवों में बनाई गई थी, जिसकी दूरी पांच किलोमीटर है साथ ही ये सड़क 55 लाख रुपये की लागत से टेंडर पर बनाई गई थी।

बाराबंकी जिले जिला मुख्यालय से 25 किमी. पूर्व दिशा में हरख ब्लॉक के टेरा गाँव के निवासी यासीन (42) बताते हैं, ''सड़क का टेंडर 55 लाख रुपये की लागत से दिया गया था लेकिन कांटेक्टर की मनमानी और प्रांतीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और बेकार निर्माण के कारण सड़क बदहाली की भेंट चढ़ गई।’’ ''हाल यह है कि खराब सड़क पर गुज़रने के कारण गाँव के दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं।’’ यासीन आगे बताते हैं।

रिपोर्टर - सतीश कश्यप

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.