महिला ने 6.82 किलोग्राम के वजन वाली बच्ची को जन्म दिया
गाँव कनेक्शन 26 May 2016 5:30 AM GMT

बेंगलुर (भाषा)। हसन जिले में एक 19 वर्षीय महिला ने 6.82 किलोग्राम की बच्ची को जन्म दिया है। यह देश की सबसे अधिक वजन वाली बच्ची है।
बेलूर तालुक में डोड्डिहल्ली की रहने वाली नंदिनी ने 23 मई को शाम करीब सवा छह बजे हसन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) में एक बच्ची को जन्म दिया। एचआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर के शंकर ने बताया, ‘‘सिजेरियन सर्जरी के बाद बच्ची का जन्म हुआ है।'' उन्होंने बताया कि यह अभी तक देश में जन्मी सबसे अधिक वजन वाली बच्ची है। इससे पहले एक नवजात बच्ची का वजन 5.8 किलोग्राम था।
उन्होंने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं, लेकिन चूंकि यह मामला असमान्य है, इसलिए चिकित्सकों ने बच्ची को अपने देख-रेख में रखने का निर्णय किया है। चिकित्सक बच्ची के अत्यधिक वजन के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं। शंकर ने कहा, ‘‘हमने बच्ची के पेट की स्कैनिंग की है. इसके अलावा हम उसके रक्त की जांच भी कर रहे हैं।''
More Stories