महत्वपूर्ण 56 दवाओं की कीमत होगी कम, एनपीपीए ने निर्धारित की उच्च दरें

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
महत्वपूर्ण 56 दवाओं की कीमत होगी कम, एनपीपीए ने निर्धारित की उच्च दरेंgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। कैंसर, मधुमेह, विषाणु संक्रमण तथा उच रक्तचाप के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 56 महत्वपूर्ण दवाओं की कीमतों में कमी आने की संभावना है। सरकार ने औषधि कीमत नियंत्रण प्रणाली के अंतरगत इन दवाओं की उच्चम कीमत की सीमाएं निर्धारित की हैं।

राष्ट्रीय औषधि कीमत प्राधिकरण (एनपीपीए) की अधिसूचना के अनुसार जिन कंपनियों की दवाएं कीमत निर्धारण के दायरे में आयी हैं, उसमें एबॉट हेल्थकेयर, सिप्ला, ल्यूपिन, एलेम्बिक, एलकेम लैबोरेटरीज, नोवार्तिस, बायोकॉन, इंटास फार्मास्युटिकल्स, हेतेरो हेल्थकेयर तथा पूर्व रैनबैक्सी (अब सन फर्मास्युटिकल्स इंडस्टरीज) शामिल हैं।

अधिसूचना के अनुसार प्राधिकरण ने औषधि (कीमत नियंत्रण) संशोधन आदेश 2016 के तहत अनुसूची-1 के कुल 56 अनुसूचित फार्मूलेशन की कीमत तथा आठ फार्मूलेशन के खुदरा मूल्य निश्चित संशोधित किये हैं। कंपनियों को इन दवाओं की कीमत में साल में 10 प्रतिशत तक की ही वृद्धि की अनुमति होगी।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.