मिड डे मील के परिवर्तन दर में बढ़ोत्तरी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मिड डे मील के परिवर्तन दर में बढ़ोत्तरीगाँव कनेक्शन

लखनऊ। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील की लागत में केन्द्र सरकार ने ढाई फीसदी का इजाफा कर दिया है। इसका फायदा राज्य सरकार को भी मिलेगा।

मिड डे मील में केन्द्र सरकार 75 और राज्य सरकार 25 प्रतिशत का खर्च देती थी लेकिन अब ये 60 और 40 के अनुपात में खर्च होगा। अभी तक प्राथमिक विद्यालयों में 3.76 रूपये प्रति छात्र और जूनियर में 5.64 रूपये मिलता था, जिसे एक जुलाई 2015 से इसमें पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। अब प्राथमिक में 3.86 रूपये और जूनियर में 5.78 रूपये मिलेगा। 

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुसार एमडीएम स्कीम के लिए शैक्षिक सत्र 2015-16 के लिए 9236 करोड़ जारी किए गए हैं।

वर्तमान में इस योजना से प्रदेश के 1,14,256 प्राथमिक विद्यालयों एवं 54,155 उच्च प्राथमिक विद्यालय आच्छादित हैं। इन विद्यालयों में प्राथमिक स्तर पर अध्ययनरत 133.72 लाख विद्यार्थी एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर 57.78 लाख विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। प्राथमिक विद्यालयों में उपलब्ध कराये जा रहे भोजन में कम से कम 450 कैलोरी ऊर्जा व 12 ग्राम प्रोटीन एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम 700 कैलोरी ऊर्जा व 20 ग्राम प्रोटीन उपलब्ध होना चाहिए।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.