मई के अंत तक लू का प्रकोप कम होने की संभावना: मौसम विभाग

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मई के अंत तक लू का प्रकोप कम होने की संभावना: मौसम विभागgaonconnection, मई के अंत तक लू का प्रकोप कम होने की संभावना: मौसम विभाग

नई दिल्ली (भाषा)। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों में राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर एवं मध्य भारत के और हिस्सों में लू की दशा शुरु होने की आशंका है लेकिन महीने के आखिरी दिनों में लू का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो सकता है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार पहले से ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना के हिस्सों में लू चल रही है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा, ‘‘17-21 मई के दौरान ये दशाएं उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली, गुजरात और उत्तरी मध्य प्रदेश के हिस्सों सहित कुछ और इलाकों में फैलने की आशंका है। उनके मई के आखिरी दिनों में धीरे-धीरे कम होने की संभावना है।''

देश के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं। मौसम विभाग पहले ही इस साल मानसून के आगमन में छह दिनों की देरी का अनुमान लगा चुका है।हालांकि तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी कर्नाटक के दूरस्थ इलाकों में दबाव के कारण अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है। इससे राज्यों को कुछ राहत मिलेगी।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.