मंहगा हुआ मेंथा का तेल
गाँव कनेक्शन 4 Aug 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा। बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की ओर से मांग बढ़ने और उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच के वायदा कारोबार में मेंथा आयल का भाव 0.38 प्रतिशत चढकर 953.70 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया।
मल्टी कमाडिटी एक्सचेंज में सितंबर की डिलीवरी के लिए मेंथा आयल 30 लाट के कारेाबार में 3.60 रुपए या 0.38 प्रतिशत चढक़र 953.70 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया।
इसी तरह अगस्त की डिलीवरी के लिए मेंथा आयल 406 लाट के कारोबार में 3.40 रुपए या 0.36 प्रतिशत चढ़कर 942.60 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजारों में उपभोक्ता उद्योगों की ओर से मांग बढ़ने और उत्तर प्रदेश के चंदौसी से सीमित आपूर्ति के कारण मेंथा आयल के भाव में तेजी आई।
Next Story
More Stories