मणिपुर के चांदेल ज़िले में बम धमाका
गाँव कनेक्शन 19 March 2016 5:30 AM GMT

इंफाल (भाषा)। मणिपुर के सीमाई जिले चांदेल के मोरेह शहर में बम धमाके की ख़बर है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बमबीती रात फेंका गया लेकिन इस धमाके में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि जनजाति बहुल इस शहर में ये विस्फोट कारोबारी समुदाय को जबरन वसूली के उद्देश्य से धमकाने की कोशिश हो सकता है। उन्होंने बताया कि ये शहर नशीली दवाओं के धंधे और बंदूकों की तस्करी समेत कई गैरकानूनी गतिविधियोंके लिए बदनाम है। अधिकारी के मुताबिक़ विस्फोट को लेकर अभी तक किसी भी तरह की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
Next Story
More Stories