मोदी ने भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को अर्पित की श्रद्धांजलि

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मोदी ने भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को अर्पित की श्रद्धांजलिgaonconnection

वाशिंगटन (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय मूल की दिवंगत अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को यहां अर्लिंगटन नेशनल सीमेटरी में श्रद्धांजलि देकर और ‘टूम ऑफ अननोन सोल्जर्स' पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा की आज शुरुआत की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘‘बलिदान को सम्मान, वीरता को सलाम। गरिमामय समारोह के बाद औपचारिक कार्यों का आरंभ हुआ।'' स्वरुप ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘वीरता और अदम्य साहस को श्रद्धांजलि।'' मोदी ने स्पेस शटल कोलंबिया मेमोरियल में चावला के पति एवं परिजन, नासा के वरिष्ठ अधिकारियों, भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके पिता से भी संक्षिप्त बातचीत की।

इस दौरान अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर भी प्रधानमंत्री के साथ थे। अमेरिका में भारत के राजदूत अरुण के. सिंह, विदेश सचिव एस. जयशंकर, भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा और अमेरिका में दक्षिण एवं मध्य एशिया के मामलों के लिए विदेश उपमंत्री निशा देसाई बिस्वाल भी इस मौके पर मौजूद थीं।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.