मोदी सरकार ने उड़ाया जनता का 35 करोड़: RTI

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मोदी सरकार ने उड़ाया जनता का 35 करोड़: RTIमोदी सरकार ने विज्ञापन पर टैक्स पेयर्स का 35 करोड़ उड़ाया:RTI

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने साल 2016 में विज्ञापनों पर 35.58 करोड़ रुपए खर्च किए। ये विज्ञापन मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौक़े पर बनवाए गए थे। इस बात का खुलासा एक #RTI के ज़रिए हुआ है। इस साल 26 मई को मोदी सरकार को सत्ता में आए दो साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर BJP ने सरकार ने अपनी उपलब्धियों को गिनाने के लिए सिर्फ़ प्रिंट मीडिया विज्ञापनों पर इतने रुपए खर्च किए हैं।

दरअसल #RTI कार्यकर्ता अनिल गलगली ने देश भर के अखबारों में विज्ञापनों के प्रकाशन पर केंद्र की तरफ से किए गए खर्च का ब्यौरा मांगा था। विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (DAVP) की लोक सूचना अधिकारी रूपा वेदी ने 11,236 अखबारों में दिए गए विज्ञापनों के ब्यौरे मुहैया कराए हैं। इनमें क्षेत्रीय भाषा के अखबार भी शामिल हैं।

DAVP ने जो सूचना मुहैया कराई है उसके मुताबिक़ धनराशि ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया, विकास की रफ्तार, बढ़ता कारोबार, जन जन का उद्धार और राजग सरकार टू इयर्स से संबंधित विज्ञापनों पर खर्च की गई।

एक अन्य #RTI आवेदन में गलगली ने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार के दूसरे वषर्गांठ पर किए गए विज्ञापन खर्च के ब्यौरे मांगे। जिसपर DAVP का कहना था, कोई खर्च नहीं हुआ। उसने जवाब में कहा मनमोहन सरकार के दो साल पूरे करने पर DAVP ने कोई विज्ञापन अभियान नहीं चलाया था। याचिकाकर्ता अनिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि उनके विदेशी दौरों पर हुए खर्च की तर्ज पर विज्ञापनों पर किए गए खर्च की जानकारी भी PMO की वेबसाइट पर सार्वजनिक की जाए।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.