मराठवाड़ा के बांधों में बचा है मात्र एक प्रतिशत पानी!

मराठवाड़ा के बांधों में बचा है मात्र एक प्रतिशत पानी!gaonconnection

मुम्बई (भाषा)। सूखा प्रभावित मराठवाड़ा में प्रशासन और लोगों की उम्मीदें अब मॉनसून पर टिकी हुई हैं क्योंकि इस क्षेत्र के बांधों में अब मात्र एक प्रतिशत पानी ही बचा है। 

औरंगाबाद मंडल आयुक्त उमाकांत डंगट ने कहा, ''मराठवाड़ा क्षेत्र के बांधों में अब मात्र एक प्रतिशत पानी बच गया है।'' वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा, ''हम भूजल का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान अच्छा है और हम उम्मीद करते हैं कि हम मॉनसून आने तक काम चला लेंगे। हमने जलापूर्ति के लिए कुएं और बोरवेल लिये हैं।''

डंगट ने विश्वास जताया कि प्रशासन जैकवाड़ी बांध से जुलाई अंत तक पानी आपूर्ति कर लेगा तब तक मॉनसून आ जाएगा। क्षेत्र में करीब 3600 पानी के टैंकर लगाये गए हैं और उनके जरिये सूखा प्रभावित गांवों और कस्बों में पानी की सप्लाई की जा रही है।

India 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.