मुख्यमंत्री ने ‘सूचना डायरी-2016’ का विमोचन किया
गाँव कनेक्शन 4 Jan 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास पर ‘सूचना डायरी-2016’ का विमोचन किया।
सूचना डायरी के विमोचन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना डायरी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का एक महत्वपूर्ण, उपयोगी एवं लोकप्रिय प्रकाशन है। इस डायरी में प्रदेश की कई सूचनाएं एक साथ उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने इस प्रकाशन के लिए प्रमुख सचिव, सूचना सहित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी और कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी इससे सहायता मिलती है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस डायरी में प्रकाशित महत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों एवं दूरभाष नम्बरों से अधिकाधिक लोग लाभान्वित होते हैं।
Next Story
More Stories