मुंबई के छात्रों ने सूखा प्रभावित लोगों के लिए 20 लाख रुपए जुटाए

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मुंबई के छात्रों ने सूखा प्रभावित लोगों के लिए 20 लाख रुपए जुटाएगाँव कनेक्शन

मुंबई (भाषा)। मुंबई के एक स्कूल के छात्रों ने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में सूखा से प्रभावित लोगों के लिए 20 लाख रुपए जुटाए हैं। कैथेड्रल एंड जान कॉन्नन स्कूल की प्रिंसिपल मीरा इसाक्स ने कहा कि उन्हें सूखे की गंभीरता का पता तब लगा जब स्कूल के ही एक पूर्व छात्र ने एक प्रजेंटेशन के ज़रिए सूखे की हालत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वहां की समस्याओं से परेशान छात्रों ने पैसा जुटाया।

उन्होंने खेल और सामाजिक गतिविधियों के लिए रखी गयी राशि भी जमा की और टी शर्ट बेचकर भी पैसे जमा किए। उन्होंने कहा कि हमने अभिनेता नाना पाटेकर और मकरंद अनासपुरे नीत नाम फाउंडेशन को 15 लाख रुपए दिए। स्कूल प्रिंसिपल मीरा इसाक्स ने कहा कि शेष पांच लाख रुपए स्कूल के बोर्ड ने सूखा प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों की शिक्षा के लिए दिए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आपदा के दौरान हमारे छात्रों ने 45 लाख रुपए इकट्ठा किए थे जबकि कश्मीर में बाढ़ के समय 22 लाख जमा किए।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.