नासा ने खोजा ऐसा प्लैनेट जहां जीवन की संभावना

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नासा ने खोजा ऐसा प्लैनेट जहां जीवन की संभावनाgaonconnection

वाशिंगटन (भाषा)। नासा के हबल अंतरिक्ष दूरदर्शी का इस्तेमाल करते हुए खगोलविदों ने पहली बार हमारे सौरमंडल से बाहर पृथ्वी के आकार के ग्रहों के आसपास के वायुमंडलों की खोज की और उन्होंने 40 प्रकाश वर्ष की दूरी पर संभावित तौर पर रहने योग्य दो गैर सौरीय ग्रह (एक्सोप्लैनेट्स) पाये।

उन्होंने टीआरएपीपीआईएसटी-वन बी और टीआरएपीपीआईएसटी-वन सी की खोज की, जहां अन्य गैसीय वायुमंडलों की तुलना में हाइड्रोजन की मात्रा बहुत अधिक नहीं होने की संभावना जतायी गयी है।

अमेरिका में स्पेस टेलिस्कोप साइंस इंस्टीट्यूट की निकोल लेविस ने बताया, ‘‘गला घोंटने वाले हाइड्रोजन हीलियम के स्तर में कमी से इन ग्रहों के जीवों के निवास योग्य होने की संभावना बढ़ जाती है।'' ये ग्रह एक लाल बौने तारे की परिक्रमा करते हैं जो कम से कम 50 करोड़ वर्ष पुराना है।

टीआरएपीपीआईएसटी-वन बी 1.5 दिन में लाल बौने तारे का एक चक्कर लगाता है जबकि टीआरएपीपीआईएसटी-वन सी 2.4 दिन में एक चक्कर लगाता है। इस अध्ययन का प्रकाशन नेचर नामक जर्नल में किया गया है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.