नासिक में कर्ज़ के बोझ ने ली दो किसानों की जान
गाँव कनेक्शन 19 May 2016 5:30 AM GMT

नासिक (भाषा)। ज़िले के सूखा प्रभावित चांदवद तालुक में कर्ज़ के बोझ के कारण दो किसानों ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वाडनेर भैरव गाँव के निवासी रामभाउ कोददाजी वाकटे (36 साल) और हीरापुर गाँव के निवासी देवीदास भाउसाहेब चव्हाण (38 साल) के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि वाकटे ने कल रात अपने आवास पर खाना खाने के बाद जहर खा लिया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि उस पर आठ लाख रुपये का कर्ज़ था।
दूसरी तरफ चव्हाण की मौत नासिक सिविल अस्पताल में हुई। उन्होंने बताया कि जहर खाने के बाद उसे 17 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस के मुताबिक़ किसान पानी की कमी, बेमौसम बरसात और कर्ज़ के कारण परेशान थे
Next Story
More Stories