घरेलु नुस्ख़ों से निखारें अपनी त्वचा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
घरेलु नुस्ख़ों से निखारें अपनी त्वचाgaon connection

गर्मियों में त्वचा धूप और गर्मी से ज्यादा झुलस जाती है। लोग कई फेयरनेस क्रीमों का इस्तेमाल भी करते हैं जो कई बार चेहरे पर उल्टा असर डालती है। आप घर में ही कुछ उपाय अपनाकर चेहरे को निखार सकती हैं-

  • बाहर से आने के बाद आपको तुरंत अपने चेहरे को धोना चाहिए। यह आपकी त्वचा की परत से धूल और गंदगी को हटा देगा।
  • आपकी त्वचा परत के कालेपन के कारण, मृत त्वचा आपकी त्वचा परत पर दिखाई दे सकती है। आपको मृत त्वचा को हटाने के लिए सप्ताह में एक बार फेस स्क्रबर का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • थोड़ा सा दूध लेकर अपने चेहरे पर रूई से धीरे धीरे लगाएं। अगर आप रूई से दूध को अपने चेहरे पर रगड़कर निचोड़े तो आप सफेद दूध को काला होते देख सकते है। आप एक चम्मच बेसन को अपने हथेली पर लें और कुछ बूंद पानी को डालकर लेप बना लें। इस लेप को अपनी गीली त्वचा पर लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे ठन्डे पानी की सहायता से साफ कर दें।
  • जौ आटा को लेने के बाद उसमें कुछ बूंदें गुलाब जल और नींबू के रस को डालकर लेप बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगा लें और सूखने के लिए कुछ समय तक छोड़ दें और इसके बाद ठंडे पानी से धुल दें।
  • खीरा त्वचा को ठंडा करता है और त्वचा से काले दानों को निकालता है।
  • छह सप्ताह तक नींबू के रस को लगाना संतोषजनक परिणाम देगा।
  • पके पपीते को मसलकर चेहरे और बांहों पर लगाएं। इसे एक घन्टे लगाने के बाद धुल दें।
  •  टमाटर के गूदे को चेहरे पर लगाने से त्वचा और निखर जाती है।
  • खीरे, ग्लिसरीन तथा गुलाबजल का प्रयोग त्वचा को चमकदार तथा गोरा बनाने के लिए कर सकती हैं, इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता। खीरे के कुछ टुकड़ों को मिक्सर में डालें और इसमें बराबर मात्रा में गुलाबजल तथा ग्लिसरीन डालें। इन सबको मिलाकर एक ऐसा पेस्ट बनाएं, जो ना ज्यादा गाढ़ा हो और ना ही ज्यादा पतला। सोने से पहले इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सुबह धो दें।

 संकलन: श्रोती बाजपेई

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.