आपके घर को साफ करने वाले झाड़ू के कारोबार चलता है इनका घर

Kishan KumarKishan Kumar   29 May 2017 10:34 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आपके घर को साफ करने वाले झाड़ू के कारोबार चलता है इनका घरमहिलाएं झाड़ू बनाकर अपना पूरा परिवार चलाती हैं ।

रायबरेली। झाड़ू दैनिक जीवन में स्वच्छता और साफ-सफाई का सबसे अहम पहलु है। ग्रामीण महिलाएं जोकि किसी कारणवश अपनी पढ़ाई नहीं कर पाई, वो महिलाएं झाड़ू बनाकर अपना पूरा परिवार चलाती हैं और अपने गाँव समाज में गौरव का कारण बनी हैं।

रायबरेली जिले के बछरावां ब्लॉक में लगभग 10 किमी. पश्चिम दिशा के दोस्तपुर, कुण्डौली, कसरावां, तिलेण्डा, बाचूपुर और बाकी के आस-पास के गाँव झाड़ू निर्माण के लिये जाने जाते हैं। जहां कुण्डौली गाँव के करीब 10 से 12 परिवार झाड़ू बनाते हैं। जिनमें से आधे से ज्यादा झाड़ू घरों की महिलाएं बनाती हैं। जिनके पास खेती करने का हुनर तो है लेकिन जमीन नहीं है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इन परिवार के घर के लोग दूसरे के खेतों में मजदूरी करते हैं और महिलाओं के साथ-साथ बेटियां झाड़ू बनाकर गुजर बसर करती हैं। कुण्डौली गाँव की ही महिला शिवपती (45 वर्ष) इनके घर में लंबे समय से झाड़ू का व्यवसाय किया जाता है।

शिवपती बताती हैं, “हम लोगों को झाड़ू बनाने के लिये पेड़ खरीदने पड़ते हैं। एक पेड़ 50 रूपये का मिलता है और एक पेड़ में करीब 12 से 15 झाड़ू की पत्ती निकलती है। बांधने वाले तार को मिलाकर करीब तीन रूपये लागत आती है। एक दिन में करीब 50 झाड़ू पूरा परिवार मिलकर बनाते हैं। पांच से छह लोग लगते हैं बनाने में और जब करीब 300 झाड़ू हो जाते हैं, तब उसे लखनऊ ले जाकर बेच आते हैं। एक हफ्ते में लगभग 1500 की आमदनी हो जाती है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें। ( मोबिन अहमद, स्वयं कम्यूनिटी जर्नलिस्ट)

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.