महिला उद्यमी अब सरकारी विभागों और कंपनियों को सीधे बेच सकेंगी अपने उत्पाद

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
महिला उद्यमी अब सरकारी विभागों और कंपनियों को सीधे बेच सकेंगी अपने उत्पाद

नई दिल्ली (भाषा)। वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सरकारी ऑनलाइन मार्केटप्लेस (जीईएम) ने महिला उद्यमियों और महिला स्वयं सहायता समूहों की मदद के लिये 'वुमनिया ऑन जीईएम' पहल की शुरुआत की।

इस पहल के तहत महिला उद्यमी और स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों को सीधे विभिन्न मंत्रालयों, विभाग और संस्थानों को बेचने में सक्षम होंगे। इनमें हस्तशिल्प और हथकरघा, जूट उत्पाद, घरों और कार्यालयों के साज-सजावट के सामान शामिल हैं। इस पहल से महिला उद्यमिता को समेकित आर्थिक वृद्धि हासिल करने में मदद मिलेगी।



यह भी पढ़ें- और जब लिफाफे बनाने वाली महिला बनी जनरल स्टोर की मालिक

वुमनिया होमपेज (जेईएम डॉट जीओवी डॉड इन/वुमनिया) विभिन्न सरकारी मंत्रालयों, विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में खरीद अधिकारियों को महिला उद्यमियों के अभियान के बारे में जानकारी देंगे। अब तक 1,80,862 विक्रेता और सेवा प्रदाता 7,31,431 उत्पादों और सेवाओं को बेचने के लिये पोर्टल पर पंजीकृत हुये हैं।

जेईएम, वाणिज्य मंत्रालय के अधीन चलने वाला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिये विभिन्न सरकारी विभाग, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां और अन्य एजेंसियां वस्तुओं और सेवाओं की खरीद करती हैं।


    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.