नौकरी के नाम पर ठगे पांच लाख रुपये
गाँव कनेक्शन 1 Aug 2016 5:30 AM GMT

इटावा। बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नामजद आरोपियों ने एक व्यक्ति से भिन्न-भिन्न स्थानों से एक व्यक्ति को सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बसरेहर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हरीम निवासी जबर सिंह के पुत्र महेश चंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि ग्राम नगला साहिब निवासी राज सिंह के पुत्र कायम सिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके पुत्र रवीश यादव को उप्र विधान सभा के सचिवालय में चपरासी के पद पर नियुक्त कराने के नाम पर पांच लाख रुपये ले लिए। इस राशि को आरोपियों ने वापस भी नहीं किया है।
Next Story
More Stories