नेहरू की शुरू की गई एक और योजना बंद करने की तैयारी में सरकार
गाँव कनेक्शन 13 May 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार नेहरू युग की एक और योजना को बंद करने की तैयारी में है। योजना आयोग को बंद करने के बाद मोदी सरकार पंचवर्षीय योजना की जगह अपनी एक नई योजना लाने जा रही है। सूत्रों के हवाले से आ रही ख़बरों की मानें तो सरकार ने पंचवर्षीय योजना की जगह 15 वर्षीय योजना शुरू करने का फैसला लिया है। मौजूदा पंचवर्षीय योजना अगले साल मार्च तक चलेगी।
सूत्रों की मानें तो इस विजन को एक पॉलिसी में बदलने के लिए मोदी सरकार नेशनस डेवलपमेंट एजेंडा (एनडीए) के तहत सात साल की रणनीति तैयार करेगी। पंचवर्षीय योजना से इस योजना का दायरा भी बड़ा होगा। इसके एजेंडे में सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों के अलावा रक्षा और आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दे भी शामिल होंगे। सरकार हर तीन साल पर इस योजना की समीक्षा करेगी। सरकार इस 15 वर्षीय योजना के तहत 7 साल की रणनीति तैयार करेगी जिसकी शुरुआत 2017-18 से होगी।
More Stories