नई तस्वीरों ने खोले मंगल ग्रह के कई नए राज़

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नई तस्वीरों ने खोले मंगल ग्रह के कई नए राज़नई तस्वीरों ने खोले मंगल ग्रह के कई नए राज़

वॉशिंगटन (भाषा)। NASA के मार्स रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर से मिली नई तस्वीरों ने मंगल ग्रह के बारे में नए खुलासे किए हैं। नई तस्वीरों की रिसर्च से वैज्ञानिक इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि मंगल पर दिखाई देने वाली नालियां पानी की वजह  नहीं बनी हैं। नई तस्वीरों से मंगल ग्रह के जियोग्राफिकल स्ट्रक्चर के बारे में भी नई जानकारी मिल पाएंगी। अमेरिका की जान्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अप्लाइड फिजिक्स लैबोरेटरी के रिसर्चर्स ने मंगल ग्रह के 100 से ज्यादा नालों का हाई रिजोल्युशन डेटा रिसर्च किया। 

ये डेटा ऑर्बिटर के कंपैक्ट रिकॉनिसेंस स्पेक्ट्रोमीटर फॉर मार्स ने जमा किए थे। इन्हें हाई रेजॉल्यूशन इमेजिंग साइंस एक्सपेरिमेंट'  कैमरा और कन्टेक्स्ट कैमरा की मदद से लिया गया है। इस निष्कर्ष ने लिक्विड और उसके बाई प्रोडक्ट के लिए कोई  खणिजीय साक्ष्य नहीं दिखाया। इस तरह इससे ये इशारा मिलता है कि ये नाले पानी के फ्लो के अलावा कार्बन डाईऑक्साइड के जमाव जैसे अन्य तंत्रों के कारण बने हो सकते हैं। पृथ्वी पर इस तरह की संरचनाएं पानी के बहने की वजह से बनी हैं।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.