नक्सलियों से मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के 10 जवान शहीद

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नक्सलियों से मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के 10 जवान शहीद

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद ज़िले में नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ़ के कोबरा बटालियन के 10 कमांडो शहीद हो गए। नक्सलियों ने जंगल में घात लगाकर कोबरा बटालियन के जवानों पर हमला किया था। कोबरा कमांडो पर दर्जनों नक्सलियों ने उस वक्त हमला किया जब वो पेट्रोलिंग के लिए जा रहे थे। नक्सली काफ़ी लंबे वक्त से घात लगाकर बैठे हुए थे। कोबरा कमांडोज़ पर हमले के लिए उन्होंने जंगल में जगह-जगह IED बिछा रखी थी। इससे पहले कि जवान कुछ समझ पाते एक के बाद एक IED में धमाके होने शुरू हो गए। धमाके शुरू होते ही नक्सलियों ने फायरिंग भी शुरू कर दी। शहीद हुए कमांडो 205 कोबरा बटालियन के थे। अधिकारियों ने बताया कि IED विस्फोट में कोबरा इकाई के जवानों पर घात लगाकर हमला किया गया जिसके बाद दोनों ओर से हुई गोलीबारी में तीन नक्सली भी मारे गए। ये घटना इमामगंज की सीमा से लगे जिले के चकरबंदा जंगल में हुई। घटनास्थल से हथियार और कारतूस भी बरामद किये गए हैं। 205 कोबरा बटालियन के कमांडो नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे थे। सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन फॉर रिजॉलूट एक्शन को कोबरा बटालियन कहा जाता है। कोबरा बटालियन को जंगल में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए बनाया गया है। कोबरा जंगलों में ही ऑपरेशन को अंजाम देती है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.