नरसिंह डोपिंग मामलाः पुलिस दल ने साई केंद्र का दौरा किया
गाँव कनेक्शन 28 July 2016 5:30 AM GMT

सोनीपत (भाषा)। नरसिंह यादव से जुड़े डोपिंग मामले के संबंध में पुलिस दल ने आज यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र का दौरा किया।
अपराध जांच विभाग के अधिकारी और इस मामले की जांच कर रहे इंदरवीर ने कहा, ‘‘पुलिस के एक दल ने नरसिंह यादव की शिकायत पर दर्ज की गयी प्राथमिकी को देखते हुए गवाहों, कोचों और वार्डन्स से पूछताछ की।''
उन्होंने कहा, ‘‘हमने गवाहों, वार्डन्स, कोचों से पूछताछ की और कुछ बर्तनों को भी अपने कब्जे में लिया।'' पुलिस अधिकारी ने कहा कि नरसिंह के साथी पहलवान जितेश से बाद में पूछताछ की जाएगी। नरसिंह ने अपनी शिकायत में जितेश का नाम दर्ज कराया है। नरसिंह ने आरोप लगाया है कि उनके विरोधियों ने उन्हें डोपिंग में फंसाया है।
Next Story
More Stories