नरसिंह के खिलाफ साजिश करने वाले की हुई पहचान, जल्द होगी एफआईआर
गाँव कनेक्शन 27 July 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। पहलवान नरसिंह यादव के साथ साजिश हुई है। कुश्ती संघ ने दावा किया है हरियाणा के सोनीपत कैंप में नरसिंह यादव के खाने में दवाई मिलाने वाले की पहचान हो गई है। इस मामले में जल्द एफआईआर हो सकती है।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ब्रजभूषण सिंह ने हवाले से खबर है कि आरोपी की पहचान हो गई है, वो एक वरिष्ठ विश्वस्तरीय खिलाड़ी का भाई है। उसके खिलाफ जल्द पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। सोनीपत में साई सेंटर के रसोइए ने भी इस आरोपी की पहचान कर लगी है।
उधर, नरसिंह को आज नाडा के सामने पेश होना है। अगर नरसिंह के खिलाफ साजिश साबित हुई तो वो ओलंपिक में भेजे जा सकते हैं। कुश्ती संघ ने उनके लिए वाइल्ड कार्ड की एंट्री मांग सकता है। अगर वो पास नहीं हुए तो हरियाणा के पहलवान प्रवीण राणा ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पहलवान नरसिंह पहले से कहते आ रहे थे कि उनके खिलाफ साजिश हुई है। कुश्ती संघ पहले ही खुलकर सिंह के समर्थन में आ चुका है और मामले को प्रधानमंत्री के दरबार तक पहुंचा चुका है।
More Stories