नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ BJP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
गाँव कनेक्शन 27 July 2016 5:30 AM GMT

बाराबंकी। BSP के खिलाफ BJP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगातार जारी है। बाराबंकी में BJP कार्यकर्ताओं ने छाया चौराहे पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पुतला फूंककर विरोध जताया।
इस दौरान BJP नेता कासिम रज़ा ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दयाशंकर सिंह की अनजाने में हुई गलती की सजा पार्टी ने उन्हें दी है। लेकिन जो नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने किया हो वो जानबूझकर किया गया है। इसी के चलते प्रदेश की सारी महिलाएं और बेटियां दयाशंकर की बेटी और उनकी पत्नी के साथ आकर खड़ी हो गई है।
उन्होंने आगे कहा कि सपा और BSP उत्तर प्रदेश को लूट रहे हैं। अगर प्रदेश में आप विकास चाहते और सुरक्षा और शिक्षा चाहते हैं तो 2017 में BJP की सरकार बना कर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश में अपना योगदान करें।
Next Story
More Stories