नवरात्रों में विंध्याचल धाम के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नवरात्रों में विंध्याचल धाम के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनेंGaon Connection

गाँव कनेक्शन नेटवर्क

लखनऊ। यात्रियों की सहूलियतों का ख्याल रखते हुए रेलवे ने नवरात्रों के दौरान विंध्याचल धाम के लिए स्पेशल रेल गाड़ियां चलाने का ऐलान किया है। 8 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच कुछ बड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा।

उत्तर मध्य रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि नवरात्र के समय भारी भीड़ मां विंध्यावासिनी के मंदिर में दर्शन के लिए जाती है। इसलिए इस भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। उन्होंने आगे कहा की कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाये जा सकते हैं। रेलवे के इस फैसले से यूपी रोडवेज़ को बड़ी राहत मिलेगी। अब रोडवेज प्रशासन को इस रूट के लिए अतरिक्त बसें नहीं चलानी पड़ेंगी और बाक़ी बची हुई बसें दूसरे रूटों पर चलाई जाएंगी जहां बसों की पहले से ही कमी है। 

नवरात्रों के दौरान चलने वाली गाड़ियां

गाड़ी संख्या                  ट्रेन

12295/12296  - संघ मित्रा एक्सप्रेस

12801/12802  - पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

12141 /12142 - एलटीटी पटना

12307 /12308 - हावड़ा-जोधपुर

12487 /12488 - सीमांचल एक्सप्रेस

12335 /12336 - भागलपुर एलटीटी

15647 /15648 - गुवाहाटी एलटीटी

14055 /14056 - ब्रह्मपुत्र मेल 

12167 /12168 - दादर एक्सप्रेस

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.