ओवैसी की पार्टी का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार
गाँव कनेक्शन 29 March 2016 5:30 AM GMT

सम्भल (भाषा)। उत्तर प्रदेश के सम्भल में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के जिलाध्यक्ष को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और अभद्रता के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि नखासा थाना क्षेत्र के तुर्तीपुरा गाँव में 14 मार्च की रात को बिजली कनेक्शन का निरीक्षण करने गये विद्युत विभाग के एक दल के साथ मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में असदउद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली पार्टी एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शहज़ाद खान समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि इसी मामले में शहज़ाद को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया है।
Next Story
More Stories