पाक को अब भी परमाणु रिएक्टर बेच रहा है चीन: रिपोर्ट
गाँव कनेक्शन 2 Aug 2016 5:30 AM GMT

वॉशिंगटन। अमेरिका की आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन ने अपनी हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया है कि चीन अब भी पाकिस्तान को परमाणु सामग्री बेच रहा है। संगठन ने परमाणु सामग्री के एक्सपोर्ट को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों और स्थापित प्रक्रिया के उल्लंघन पर चिंता जाहिर की है और कहा है कि ये भारत के लिए भी चिंता का विषय है।
चीन का फैसला सही नहीं
वॉशिंगटन के आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा, ''निर्यात पर नियंत्रण के लिए चीन ने पिछले कुछ सालों में कई अहम कदम उठाये हैं। हालांकि न्यूक्लियर सप्लाई ग्रुप (NSG) का उल्लंघन करके पाकिस्तान को परमाणु रिएक्टर बेचने और संबद्ध देशों को मिसाइल तकनीक बेचने का बीजिंग का फैसला चीन को Fail श्रेणी में लाता है।''
पाक-चीन की नजदीकियों से सब वाक़िफ़
'परमाणु अप्रसार और निरस्त्रीकरण की प्रगति का आंकलन शीषर्क 2013-2016 के अपने रिपोर्ट कार्ड में संगठन ने परमाणु हथियार संबंधी निर्यात नियंत्रण को लेकर चीन को F यानी Fail ग्रेड दिया है। पाकिस्तान के साथ चीन की नजदीकियां समय-समय पर सामने आती हैं।
More Stories